एक सपना

तुमने आस दिखाई,

हम तो बावरे हो गए।

तुम्हे आगे रखकर,

दुनिया पीछे छोड़ आए।

हर पल बिताया हमने,

तुम्हे याद करते हुए।

हर लम्हा यादगार बनाया,

हमने तुम्हारे लिए।

सोचा साथ होगा तुम्हारा,

हमेशा के लिए।

अंजान थे हम इस बात से,

ये सब क्या है तुम्हारे लिए।

इजहार किया तब बताया तुमने,

सिर्फ अच्छी दोस्ती चाहिए।

सुनकर बड़ा दुख हुआ,

ये सब किया किसके लिए।

खुद पर बड़ी हसीं आई,

हमारी इस नादानी के लिए।

फिर जब आंख खुली,

तो हम होश में आए।

ये तो केवल एक सपना था,

पता नहीं किसके लिए।

2 thoughts on “एक सपना

Leave a reply to Shweta Cancel reply