फूलों जैसा जीवन है

​​फूलों जैसा जीवन है,शुरुवात एक बीज से होती है,पालन पोषण तो कुदरत करता है,फिर एक डाली पर कली आती है,जो हमें इस काबिल बनाती है,की हम तितलियोंको आकर्षित कर पाते है,फिर हमारे सुगंध से वातावरण सुगंधित होता है,जिस वजह से हमारा पौधोंसे रिश्ता टूट जाता है,और हम कोई भावना जताने का माध्यम बन जाते है,फिरContinue reading “फूलों जैसा जीवन है”

नोक झोंक

रिश्तों में छोटी मोटी नोंक झोंक होना तो आम बात है। यह अटल है। लेकिन इस नोंक झोंक को कितना खींचना है यह हम पर निर्भर करता है। उससे क्या उत्पन्न होगा यह हमें तय करना है। बनी बात बिगड़ जा सकती और बिगड़ी बात बन सकती है, करना क्या है यह हमपर निर्भर करता है। क्योंकि एक बात सच है कि इन्हीं नोंक झोंक से रिश्ते बिखर सकते या और मजबूत हो सकते है!

अच्छी बाते

कर्म ही धर्म है, ये ऐसे ही नहीं कहा जाता। अच्छे बातों से अच्छे कर्म करने कि प्रेरणा मिलती है, एक नई ऊर्जा, नया उमंग मिलता है और उसी से सफलता मिलती है!

उड़ने की इच्छा

कुछ पाने के लिए, आपको उन चीजोंको पहले दूर करना होगा जो आपके काम में रूकाटें ला सकती है। थोड़ी रचनात्मक सोच रखने से, आप आपनी मजिल के करीब जरूर पोहोचेंज!

एक सपना

तुमने आस दिखाई, हम तो बावरे हो गए। तुम्हे आगे रखकर, दुनिया पीछे छोड़ आए। हर पल बिताया हमने, तुम्हे याद करते हुए। हर लम्हा यादगार बनाया, हमने तुम्हारे लिए। सोचा साथ होगा तुम्हारा, हमेशा के लिए। अंजान थे हम इस बात से, ये सब क्या है तुम्हारे लिए। इजहार किया तब बताया तुमने, सिर्फContinue reading “एक सपना”